
ससुर के साथ कर रहा था लम्बे समय से स्मैक का अवैध धंधा
बरेली से स्मैक लाकर ससुर देता था दामाद को बेचने के लिए
पूर्व में तस्कर देहरादून के कई थानों से जा चुका तस्करी में जेल
एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने शादी की सालगिराह पर दबोचा
शादी सालगिरह की तैयारी में जुटा ससुर भनक लगते ही हुआ फरार
मुकेश वर्मा
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने रायवाला पुलिस की मदद से शनिवार की देर शाम स्कूटी सवार स्मैक तस्कर दामाद को दबोच लिया। जबकि उसका ससुर पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। दबोचे गये तस्कर से एएनटीएफ टीम ने 207 ग्राम स्मैक बरमाद की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है।
बताया जा रहा हैं ससुर और दामाद लम्बे समय से स्मैक तस्करी के अवैध ध्ंाधे से जुड़े थे। पूर्व में दबोचा गया तस्कर देहरादून के कई थाना क्षेत्रों से ड्रग्स की तस्करी मामले में जेल जा चुका है। रायवाला पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एएनटीएफ टीम फरार तस्कर के ससुर की तलाश में जुट गई है। इस बात की जानकारी एसटीएफ पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि बीती शाम को एसटीएफ को सूचना मिली कि एक स्मैक तस्कर भारी मात्रा में स्मैक के साथ देखा गया है। इस सूचना को एसटीएफ की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने रायवाला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए जनपद देहरादून स्थित तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से स्कूटी सवार एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। जिसके पास से टीम ने 207 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ के दौरान स्मैक तस्कर ने अपना नाम कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम कंडोली, चिड़ोवाली थाना रायपुर जिला देहरादून बताया है। तस्कर से बरामद की गई स्मैक की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रूपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान स्मैक तस्कर ने खुलासा किया कि वह लम्बे समय से अपने ससुर आनंद कुमार पुत्र शवनाथ निवासी मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर जनपद देहरादून में स्मैक की तस्करी का अवैध धंधा करता है। उसका ससुर बरैली से तौसिफ खान नाम के व्यक्ति से स्मैक लाकर उसको देता है। जिसको वह स्थानीय स्तर पर बेचने का काम करता है। पूर्व में वह ड्रग्स की तस्करी मामले में जनपद देहरादून के कई थानों से जेल जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जब टीम ने स्मैक तस्कर को दबोचा था, उस दिन उसकी शादी की साल गिराह थी। उसका ससुर शादी की सालगिराह के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा था। जब उसको दामाद के पकड़े जाने की सूचना मिली तो वह फरार हो गया। पुलिस ने दबोचे गये दामाद के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने फरार ड्रग्स तस्करी मामले में ससुर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम फरार ससुर को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।