
अखिलेश अध्यक्ष, कश्यप महासचिव व सुमित बने कोषाध्यक्ष
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई का गठन आज सैनी आश्रम में हुई जनपद स्तरीय बैठक में किया गया। जिसमें अखिलेश पोखरियाल को जिलाध्यक्ष ,अरुण कश्यप को महासचिव, सुमित सैनी को कोषाध्यक्ष,उपासना तेश्वर को कोषसचिव चुना गया। जबकि कार्यकारिणी के शेष पदाधिकारियो का चुनाव भी आगामी बैठक मे किया जायेगा।
इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान यूनियन के संयोजक मनोज सैनी ने कहा कि समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए पत्रकारों की अहम भूमिका होती है और पत्रकार हितों की रक्षा करने के लिए पत्रकार यूनियनो की। इन यूनियनो निर्वाहन भी सही रूप में होना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट पिछले लंबे समय से पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत है तथा भविष्य में भी इसी तरह धरातल पर कार्य करती रहेगी। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल ने कहा कि जिलेभर मे पत्रकारो की कई यूनियने चलायी जा रही है पर पत्रकारो के हितो के लिए जितना योगदान हमारी यूनियन ने पिछले एक वर्ष मे दिया है उतना किसी अन्य यूनियन ने नही। अपनी मांग रखते हुए संजय बंसल ने कहा कि यूनियन के माध्यम से हमे शासन से मांग करनी चाहिए कि जल्द ही मान्यता समिति की बैठक हो क्योंकि पिछले कई वर्षो से कोई बैठक नही हुई है। इस अवसर पर वीरेंद्र चड्ढा, अश्वनि कुमार, गगन शर्मा, जाने आलम,टिंकू राम, मनीत कुमार, अजय बरनाला, नौशाद अली, आरिफ खान, अमित गिरी, राजेश सैनी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।