♦राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया दाह संस्कार
♦सीएम धामी की ओर से डीएम और एसएसपी ने पुष्पचक्र देकर दी श्रद्धाजंलि
♦खडखडी शमशान घाट पर दी गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम सलामी
♦राज्य आंदोलनकारी की अंतिम दर्शन एवं शव यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट जी के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जनपद हरिद्वार सभी सरकारी कार्यालय में अवकाश रखने का आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री की ओर से दिवंगत नेता के प्राथिव शरीर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए अंतिम विधाई दी।
श्री भट्ट को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई तथा राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया। श्री भट्ट को उनके पुत्र ललित भट्ट ने मुख्याग्नि दी। इस अवसर पर दिवंगत नेता दिवाकर भट्ट जी की अंतिम दर्शन एवं अंतिम यात्रा में विभिन्न जनपदों से जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित आम लोग शव यात्रा में शामिल रहे।
उत्तराखण्ड आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट को अन्तिम विदाई देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर, विधायक लक्सर मोहम्मद शहजाद, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह पंवार,मंत्री पार्षद नैथानी, गणेश गोदियाल, यूकेडी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, पूर्व अध्यक्ष यूकेडी काशी सिंह एरी, पूर्व दर्जधारी मंत्री महेंद्र प्रताप, पहाड़ी महासभा अध्यक्ष तरूण व्यास, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित भारी संख्या में जन समूह मौजूद रहा।


