कोविड सेंटर में बातूनी बच्ची ने सभी को अपना बनाया
घर जाने की चेहरे पर नहीं दिखी खुशी, स्टाॅफ से दूर होने का दिखा गम
लीना बनौधा
हरिद्वार। कोरोना पाॅजिटिव मिली छह साल की बच्ची की सात दिनों बाद निगेटिव रिपोर्ट मिलते ही उसको मेला अस्पताल के कोविड सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोविड सेंटर से जाते वक्त चिकित्सको व स्टाॅफ कापफी भावुक नजर आये। कोविड सेंटर में सात दिनों तक रही बातूनी बच्ची केे डाॅक्टर अकंल व आंटी की सम्बोधन भरी प्यारी आवाज ने सब को अपना बना लिया था। चिकित्सक हो या फिर सिस्टर हर कोई बच्ची की प्यारी आवाज सुनने के लिए बेताब देखा गया। कुछ दिनों में स्टॉफ और बच्ची के बीच काफी लगाव हो गया। जब भी स्टाॅफ कुछ थकावट महसूस करता तो बच्ची से बाते कर अपने को तरोताजा कर लेता। कोविड सेंटर के स्टाॅफ ने बच्ची को पूरा घर जैसा माहौल दिया, उसको अहसास हीं नहीं होने दिया कि वह कोविड सेंटर में भर्ती है।
मेला अस्पताल सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता ने बताया कि 07 जनवरी को छह साल की बच्ची को उसकी मां बुखार की शिकायत पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। बच्ची का बुखार नहीं उतर पा रहा था, जिसपर बच्ची का टाईफाइड और आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया गया। जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलते ही उसको मेला अस्पताल कोविड सेंटर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 09 जनवरी को जब उसकी मां बच्ची को लेकर कोविड सेंटर पहुंची, तब मां-बेटी दोनों घबराई हुई थी। मां पाॅजिटिव नहीं थी लेकिन छोटी बच्ची को देखते हुए मां को भी साथ रखा गया। कोविड सेंटर में भर्ती अन्य मरीजों को देखते हुए मां-बेटी को अलग से कमरा उपलब्ध् कराया गया।
जहां पर मां-बेटी को घर जैसा माहौल दिया गया। कोविड सेंटर में मां-बेटी को घर जैसा माहौल मिलने पर उनको डर भी समाप्त हो गया। छह साल की बच्ची ने स्टाॅफ को दो दिनों के भीतर ही अपना बना लिया। जब भी चिकित्सक व सिस्टर उसके कमरे में जाते तो बातूनी बच्ची डाॅक्टर अंकल व आंटी पुकारते हुए खूब बातें करती। कुछ दिनों में ही बातूनी बच्ची ने चिकित्सकों व स्टाॅफ को अपना बना लिया। स्टाॅफ का हर शख्स बच्ची से बाते करने की आतुर रहता।
जब बच्ची की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव मिली तो बच्ची को सात दिन बाद 16 जनवरी को कोविड सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके डिस्चांर्ज पर पूरा स्टाॅफ काफी भावुक दिखा। बातूनी बच्ची को घर जाने में इतनी खुशी नहीं मिल रही थी जितना की स्टाॅफ से दूर होने पर उसके चेहरे पर गम साफ देखा गया। कोविड सेंटर स्टाॅफ ने बच्ची को घर भेजने से पूर्व उसकी मां के साथ एक संयुक्त फोटो भी किया।
