सीओ रुड़की को मामले की सौंपी जांच
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसटीएफ की छापेमारी में जनपद पुलिस के दो सिपाहियों के संबंध् नशा सौदागरों से जुड़े होने के बाद पुलिस विभाग ने अब ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। जिनके दामन पर खाकी और इरादे अवैध सौदागरों से जुड़े हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने ही गनर को अवैध कारोबारियों से संबंध होने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच सीओ रुड़की को सौपी गयी हैं और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने की आदेश भी दिए हैं।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस को अपने गनर हेड कांस्टेबल विकास बलूनी के सम्बध में शिकायत मिली कि उनके अवैध कारोबारियों से संबंध हैं। जिसको गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने गनर विकास बलूनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपों की जांच सीओ रुड़की को सौंपी गई है। साथ ही सीओ रुड़की को पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर पूरी कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। फिलहाल रिपोर्ट न मिलने हेड कांस्टेबल विकास बलूनी को पुलिस लाइन भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अगर अवैध कारोबारियों से संबंध पाये जाते हैं तो विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर क्षेत्र में एसटीएफ टीम ने छापा मारकर स्मैक व चरस के अवैध् धंधेबाजों व हिस्ट्रीशीटर सत्तार समेत पांच लोगों को गिरफ्रतार किया था। एसटीएफ टीम ने ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही अमजद व नारकोटिस विभाग में तैनात सिपाही रईस राजा को भी अवैध् कारोबारियों से संबंध् रखने के आरोप में गिरफ्रतार किया था। एसएसपी के गनर पर ही अवैध कारोबारियों से संबंध् होने के आरोप लगने पर कप्तान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गनर को निलंबित कर दिया है।
