मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच जवानों में जोश का संचार करने हेतु साप्ताहिक शुक्रवार परेड पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी लेने के बाद जवानों संग दौड़ लगाई। जवानों की फिटनेस को चेक करते हुए आजकल तेज गिरते पाले व ठंड में जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही आवश्यक टिप्स देते हुए एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई।
परेड के पश्चात कप्तान द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए पुलिस मैस, जवानों की सुविधा हेतु कैंटीन, कर्मचारी बैरिक, व्यायामशाला, बहुद्देशीय हॉल, परिवहन शाखा व क्वार्टर गार्ड का बारिकी से निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही वर्तमान में पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया।