
लूट की बड़ी वारदात को नाकाम करने में निभाई थी अहम भूमिका
व्यापारी के घर की महिलाओं का शोर सुनकर पहुंचे थे चारों
हथियारबंद बदमाश नागरिकों पर तमंचा तान कर हुए थे फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर के व्यापारी के घर में हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूट की बड़ी वारदात की योजना को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाने वाले शहर के चार लोगों के अदम्य साहस के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से आज उनको सम्मानित किया गया है। एसएसपी ने तीन सनसनी लूट के खुलासे के बाद शहर के चारों नागारिकों को उनके अदम्य साहस के लिए रोशनाबाद कार्यालय सभागार में सम्मानित किया गया।
बताते चले कि 11 जून की रात करीब 09 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित देवपुरा निवासी व्यापारी के घर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पांच हथियारबंद बदमाशे घुसे थे। लेकिन दूसरी मंजिल पर रहने वाली घर की बहुओं ने बदमाशों के मकान में घुसने का आभास होते ही नीचे तल पर रहने वाली सास को आवाज लगाई थी। बताया जा रहा हैं कि जब बुजुर्ग महिला आवाज लगाते हुए गेट के पास पहुंची, तभी बदमाशों ने उसको दबोच लिया और कनपटी पर तमंचा लगाकर चुप रहने के लिए डराने का प्रयास किया था। लेकिन दूसरी मंजिल पर रहने वाली बहुओं ने कुछ संदिग्ध लगने पर शोर मचा दिया था।
महिलाओं के शोर सुनकर उस मार्ग से गुरजने वाले कुछ लोगों ने साहस दिखाकर घर में घुस गये। जिसपर बदमाश पकड़े जाने के डर से बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर घर में धुसे लोगों पर तमंचा तानकर उनको डराकर फरार हो गये थे। जबकि एक नागरिक ने तो ई -रक्शा से बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी किया था, लेकिन बदमाश नागरिक को गच्चा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे थे। जिनके सक्रियता व अदम्य साहस के चलते व्यापारी के घर लूट की बड़ी वारदात होने से टल गयी। जिसपर एसएसपी अजय सिंह ने अदम्य साहस दिखाने वाले चारों नागरियों की पीठ थपथपाई थी।
एसएसपी अजय सिंह की ओर से रोशनाबाद कार्यालय के सभागार में तीन सनसनी लूट के खुलासे के बाद अदम्य साहस दिखाने वाले शहर के चारों नागरिकों भीम सिंह पुत्र स्व. बबलू चौधरी, गोपी गिरी पुत्र स्व. मदन गिरी, सूरज गिरी पुत्र मदन गिरी निवासीगण राजीव नगर गोविंदपुरी ज्वालापुर हरिद्वार और दयानंद पुत्र स्व. हरि सिंह पता कस्बा खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।