
04 एसओ, 04 चौकी प्रभारी, 01 सीआईयू प्रभारी, 04 एसएसआई शामिल
एक दरोगा को पुलिस लाईन से निकाल कर दी एसएसआई की जिम्मेदारी
कनखल एसओ नितेश, सिडकुल एसओ नरेश, बहादराबाद एसओ अनिल होगेे
निरीक्षक रमेश को मिली प्रभारी निरीक्षक थाना पथरी की जिम्मेदारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार ने बुधवार की देर शाम को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 दरोगाओं व एक निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदला है। जिनमें 04 थानाध्यक्ष, 04 चौकी प्रभारी, 01 सीआईयू रूड़की प्रभारी, 04 एसएसआई शामिल है। जबकि एक दरोगा को पुलिस लाइन से निकाल कर रूड़की कोतवाली का एसएसआई बनाया है। वहीं तीन दरोगाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिनमें एक को कोतवाली गंगनहर का एसएसआई और दो को चौकी प्रभारी बनाया है।
एसएसपी हरिद्वार पीआरओ निरीक्षक विपिन पाठक ने बताया कि कप्तान अजय सिंह ने आज देर शाम पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जिनमें निरीक्षक रमेश तनवार को सिडकुल थाने से पथरी थाना प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 17 दरोगाओं में उपनिरीक्षक नरेश राठौर को थानाध्यक्ष कनखल से थाना सिडकुल एसओ, उपनिरीक्षक नितेश शर्मा को थानाध्यक्ष बहादरबाद से थानाध्यक्ष कनखल, उपनिरीक्षक अनिल चौहान को थानाध्यक्ष बुग्गावाला से थानाघ्यक्ष बहादराबाद, उपनिरीक्षक मनोहर भण्डारी को प्रभारी सीआईयू रूड़की से एसएसआई भगवानपुर, उपनिरीक्षक पवन डिमरी को थानाघ्यक्ष पथरी से प्रभारी सीआईयू रूड़की, उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को एसएसआई गंगनहर से थानाघ्यक्ष बुग्गावाला , उपनिरीक्षक नरेश गंगवार को एसएसआई रूड़की से कोतवाली ज्वालापुर, उपनिरीक्षक दीप कुमार को पुलिस लाईन से निकाल कर एसएसआई रूड़की, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को कोतवाली गंगनहर का ही एसएसआई, उपनिरीक्षक लोकपाल परमार को चौकी प्रभारी मण्डावर थाना भगवानपुर से एसएसआई पथरी, उपनिरीक्षक यशवीर नेगी को थाना भगवानपुर से चौकी प्रभारी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर, उपनिरीक्षक नरेन्द्र को कोतवाली मंगलौर से चौकी प्रभारी मण्डावर थाना भगवानपुर, उपनिरीक्षक विपिन कुमार को चौकी प्रभारी स्रोत ए कोतवाली गंगनहर से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली लक्सर, उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा को एसएसआई कनखल से कोतवाली रानीपुर, उपनिरीक्षक नीरज सिंह रावत को चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली लक्सर से चौकी प्रभारी तेज्जपुर थाना भगवानपुर, उपनिरीक्षक दीपक चौधरी को चौकी प्रभारी तेज्जपुर थाना भगवानपुर से कोतवाली लक्सर और उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला को एसएसआई थाना भगवानपुर से कोतवाली रूड़की भेजा गया है।