*सोशल मीडिया की गलत पोस्ट से शांति व्यवस्था हुई प्रभावित तो होगी कार्यवाही
*पोस्ट शेयर करने वालों को भी नहीं जाएगा बख्शा, उनपर भी पुलिस करेगी मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड मेले के प्रारम्भ होने से पूर्व शरारती तत्वों को एक कड़ा सदेंश देने का प्रयास किया है। एसएसपी ने सदेंश में कहा हैं कि 11 जुलाई से एक धार्मिक कांवड यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है, जोकि 23 जुलाई तक चलेगी, लेकिन श्रावण मास होने के चलते कांवड यात्रा आगे भी चलती रहेगी। धार्मिक कावंड यात्रा में करोडों की संख्या में कांवडियें हरिद्वार आते हैं, जो हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने निर्धारित शिवालयों पर जलाभिषेक करते हैं।
कानून व्यवस्था को बनाने में हरिद्वार पुलिस का फोकस रहता है, लेकिन कुछ दिनों से देखा जा रहा हैं कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में अपने फ्लोवरस को बढाने के लिए किसी घटना की प्रमाणित के जाने बिना ही ऐसी पोस्ट किये जा रहे है। जिससे समाजिक सद्भाव के लिए खतरा पैदा हो रहा है। मै ऐसे तत्वों को स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूॅ कि आप की किसी भी गलत पोस्ट से अगर हरिद्वार की या फिर आसपास की शांति व्यवस्था पर आच आती हैं तो ऐसी पोस्ट को करने वालो और उसको शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस जो भी सख्त वैधानिक कार्यवाही हैं अमल में लायी जाएगी। पोस्ट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और शेयर करने वालों को भी उसमें शामिल किया जाएगा।
