
हरिद्वार में हुआ चमोली का जोरदार स्वागत
अनूप कुमार/अर्क शर्मा
हरिद्वार। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रांतीय अधिवेधन में एसपी चमोली को प्रदेश ऑडिटर के पद निर्विरोध निर्वाचित किये जाने पर फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य ने उप मेला जिला चिकित्सालय एवं रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय के परिसर में सम्मान किया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता एवं रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ रविंद्र चौहान ने माल्यापर्ण करते हुए एसपी चमोली को शुभकामनाएं दीं।
चिकित्सा स्वास्थ्य के जिला मंत्री प्रदीप मौर्य, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव महावीर चौहान फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरम भारती, बीरेंद्र शर्मा, विजया नंद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश ऑडिटर के पद पर एसपी चमोली का निर्विरोध निर्वाचित होना जनपद हरिद्वार और स्वास्थ्य विभाग के लिए सम्मान की बात है, हमारे ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं।
नवनिर्वाचित प्रदेश ऑडिटर एसपी चमोली ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों ने हमारी नवनिर्वाचित कार्यकारणी पर और मुझ पर जो विश्वास जताया है। कर्मचारियों की पदोन्नति, डाउनग्रेड पे ,पदोन्नति में शिथलीकरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों कास्टर्फि़ंग पैटर्न पर ग्रेड पे 4200,वाहन चालकों 5400 ग्रेड पे करने, आईपीएचएस मानकों के तहत फार्मेसिस्ट के पद न किया जाना, कर्मचारियों के संवर्ग का पुनर्गठन किया जाना समेत अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर जल्द ही मांगो के निराकरण का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को इतना सम्मान देने पर आभार व्यक्त किया।
उप मेला जिला चिकित्सालय एवं रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय में एसपी चमोली के प्रदेश ऑडिटर निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं देने में डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ रविन्द्र चौहान, डॉ वैभव कोहली, महावीर चौहान, दिनेश लखेडा, अकलीम अंसारी, प्रदीप मौर्य, एके सिंह, मनोज चमोली, वीरेंद्र शर्मा, आदित्य रावत, विजया नंद, चीकू कालरा, कल्याण, अर्जुन सिंह, रजनी चौधरी, राखी जितवान, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर आदि मौजूद रहे।