
मुकेश वर्मा
सोनी सब का नया शो भाखरवडी को दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता मिल रही है। इस हल्केह.फुलके कॉमेडी शो में देवेन भोजानी गोखले परिवार के मुखिया अन्नाक के किरदार में हैं और परेश गनात्राए ठक्ककर परिवार के मुखिया महेंद्र ठक्कर की भूमिका में हैं। दोनों ही परिवार भाखरवड़ी के बिजनेस में एक.दूसरे को टक्कर दे रहे हैं और इसके अलावा इस शो में अन्य चीजें भी दिखायी गयी हैं।
गोखले और ठक्कर परिवार में थोड़ी बहुत खींचतान के बावजूद यह शो लगातार लोगों को हंसा रहा है। गायत्री के स्नैरक्सश कई सारे युवा ग्राहकों को लुभा रहा है वहीं बाद में अन्नान यह जानकर बेहद गुस्सा हो जाते हैं कि गोखले बंधू की भाखरवड़ी लौट आयी है। केशव इस मौके का फायदा उठाते हुए अन्नाम को समझता है कि वह अपनी दुकान में स्नैडक्सी की और भी वैरायटी रखे। वहीं दूसरी तरफए अन्ना ए अभिषेक के साथ शादी के लिये परफेक्टक कोंकणस्थ ब्राह्मण लड़की ढूंढ रहे हैं और वह गायत्री अक्षिता मुद्गल को उसे प्रजाक्ताए से शादी करने के लिये मनाने के लिये कहते हैं। गायत्री खुद अभिषेक अक्षय केलकर के लिये अपनी भावनाओं से जूझ रही है। गायत्री के सामने बहुत बड़ी दुविधा में पड़ गयी. क्या उसे अभिषेक के लिये अपनी भावना को छोड़ना चाहिये या उसे अभिषेक के भविष्यत और अन्नाप की इच्छाी के बारे में सोचना चाहिये
गायत्री क्याे फैसला करेगी। क्या् वह अभिषेक के लिये अपनी भावनाओं को व्यक्त करेगी या फिर उसे जाने देगी।
गायत्री की भूमिका निभा रहीं अक्षिता मुद्गल कहती हैं गायत्री अभिषेक को लेकर अपनी भावनाओं और अन्नाक की इच्छाा का मान रखने के बीच संघर्ष कर रही है। यह देखना बहुत ही दिलचस्पे होगा कि वह क्यार निर्णय लेगी। मुझे गायत्री की भूमिका निभाने में मजा आ रहा है। जिसमें कई मजेदार रंग हैं और हमारे शो को जितना प्यार मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूं।
और अधिक जानने के लिये देखिये भाखरवडी हर सोमवार.शुक्रवार रात 8 बजे केवल सोनी सब पर।