
उम्मीद से अधिक भीड़ उमड़ने पर प्रशासन की व्यवस्थाए ध्वस्त
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर विभिन्न प्रान्तों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों सहित शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। पुलिस प्रशासन की ओर से लाखों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये थे।
जोकि उम्मीद से अधिक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते नाकाफी नजर आये। जिसकारण शहर के भीतर व हाईवे पर श्रद्धालुओं को रेला देखा गया। तीर्थनगरी में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर तड़के से ही श्रद्धालुओं का स्नान करने के लिए रेला का रेला हरकी पौड़ी सहित अलग-अलग गंगा घाटों पर देखा गया। श्रद्धालुओं ने स्नान करते हुए पुण्य अर्जित किया और मन्दिरों में पूजा अर्चना की।
पुलिस प्रशासन की ओर से किये गये इंतजाम श्रद्धालुओं की भीड उम्मीद से अधिक उमड़ने पर नाकाफी साबित रहे। शहर के भीतर व हाईवे पर श्रद्धालुओं का रेला ने प्रशासनिक आधिकारियों को होश उड़ा दिये। प्रशासन ने स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का आकंलन तो किया था। लेकिन इस कदर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ेगा, ऐसा सोचा नहीं था। श्रद्धालुओं को कई किलो मीटर पैदल चलकर स्नान के लिए हरकी पौड़ी स्नान करने के लिए पहुंचना पड़ा। पुलिस आलाधिकारी मेले की भीड पर पल पल पर अपनी पैनी नजर बनाये रहे और भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अधिनस्थों को दिशा निर्देश देते रहे।