दिल्ली के महाराष्ट्र सदन के ऑडिटोरियम में एक समारोह में दिया सम्मान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार के समाजसेवी मनोज कुमार बर्छिवाल को चार कदम वेल्फेयर एजुकेशन फांउडेशन के द्वारा वर्ष 2024 के लिए अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में भारत समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में राजनैतिक दलों के नेता, समाज के प्रबुध नागरिक समेत समाजिक संगठन के लोग शामिल रहे।
बताते चले कि चार कदम समाचार पत्र और चार कदम वेल्फेयर एजुकेशन फांउडेशन द्वारा 20 वर्षो से लगातार समाज में गरीब व बेसहारा बच्चों को स्टेशनरी देकर उनकी मदद करने और महिलाओं के लिए सिलाई मशीन देकर उन्हें रोजगार देते हुए अग्रणी कार्य करने वाले लोगों को समारोह में भारत समाज रत्न से सम्मानित करते आ रहा है।
इसी कड़ी में संस्था द्वारा इस वर्ष भी अपना 20 वां भारत समाज रत्न के लिए हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के समाज सेवी मनोज बर्छिवाल को चुना गया। समाज सेवी बर्छिवाल को आज दिल्ली के महाराष्ट्र सदन के ऑडिटोरियम में एक समारोह में चार कदम समाचार पत्र के सम्पादक जय किशन ठाकुर द्वारा भारत समाज रत्न से सम्मानित किया गया। समारोह में राजनैतिक दलों के नेता, समाज के प्रबुध नागारिक समेत समाजिक संगठन के लोग शामिल रहे।