
अशोक वर्मा
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने जिला कारागार रोशनाबाद पहुंचकर वहां बंद कैदियों को फल वितरित किए और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आज प्रमुख रूप से वैश्य समाज के अध्यक्ष पराग गुप्ता, पंजाबी समाज के अध्यक्ष करण मल्होत्र, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा और क्षत्रिय समाज से राकेश राजपूत, शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल बृजवासी आदि प्रतिनिधियों ने जिला जेल में पहुंचकर पुरुष और महिला कैदियों को फल वितरण किए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभी संस्थाओं की ओर से प्रमुख रूप से पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज इस राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर वे सरकार की ओर से आप सभी बंदियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आप सब लोग जिस प्रकार से यहां जीवन यापन कर रहे हैं निश्चित रूप से वह अलग प्रकार का जीवन है लेकिन जो लोग सकारात्मक दिशा के साथ समाज की मुख्यधारा में जुड़कर कुछ काम करना चाहते हैं निश्चित रूप से उन्हें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिलेगा।
शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर आदेश गोयल ने कहा कि आप सभी लोग किसी ना किसी रूप में समाज का ही एक अभिन्न अंग है लेकिन जाने अनजाने में हुए अपराध् से आप आज जेल में है लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जिस भी रूप में आपको समाज का सहयोग चाहिए, समाज आपका सहयोग करने के लिए हमेशा अग्रणी रहेगा।
आज किस कार्यक्रम में विमलेश आहूजा, अनिल कुमार, राजेश गुलाटी, गिरीश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रजत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सुनील अग्रवाल, वीरेंद्र तिवारी, देवेंद्र मनवाल, कामनी सडाना, अनु कक्कड, मुकेश कौशिक, विकास तिवारी, अमित गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।