
बरसात के मौसम में वायरल ने लोगों की कमर तोड़ी
क्लीनिकों पर मरीजों की उमड़ रही भीड़, फुर्सत नहीं
चिकित्सक मरीजों दे रहे वायरल व डेंगू से बचने टिप्स
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बरसात के मौसम में जनपद हरिद्वार वायरल की चपेट में है। शहर से लेकर देहात तक वायरल से पीडित मरीजों की भारी भीड़ सरकारी अस्पतालों व निजी चिकित्सकों के यहां देखी जा रही है। निजी चिकित्सकों के क्लीनिक का तो यह हाल हैं कि चिकित्सकों को मरीजों से फुर्सत तक नहीं है। वायरल से पीडित मरीजों की की भीड़ निजी चिकित्सकों के यहां सुबह से लेकर देर रात तक लगी है। वायरल के बीच ही डेंगू व टाइफाइड ने भी पैर पसारने शुरू कर दिये है। अगर एलाइजा की रिपोर्ट की बात करें तो अब तक जनपद हरिद्वार में 60 डेंगू के मरीज पाये गये है, जिनमें बुधवार को डेंगू के 23 मिले है।
चिकित्सकों का मनना हैं कि डेंगू से पीडित मरीजों की संख्या में आगे ओर इजाफा हो सकता है। वायरल एक संक्रमण हैं जोकि परिवार के एक सदस्य को होने पर पूरे परिवार को अपनी चपेट में लेने की सम्भावना बन जाती है। इसलिए चिकित्सक लोगों को वायरल व डेंगू से बचने की हिदायत दे रहे है।
बताते चले कि बरसात के मौसम में वायरल ने जनपद हरिद्वार को अपनी चपेट में ले लिया है। वायरल से पीडित मरीजों की भीड़ जहां सरकारी अस्पतालों में जुटी हैॅं तो वही निजी चिकित्सकों के क्लीनिक में भी मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। वायरल के बीच टाइफाइड व डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल, मेला अस्पताल भी वायरल, फाइफाइड से पीडित मरीज भरे पड़े है। स्वास्थ्य विभाग भी अपनी ओर वायरल, टाइफाइड व डेंगू जैसी बीमारियों को कंट्रॉल करने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि एलाइजा रिपोर्ट के मुताबिक जनपद हरिद्वार में अब तक 60 डेंगू के मरीज पाये गये है। जिनमें अकेले बुधवार को ही 23 डेंगू के मरीज शामिल है।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना करीब 150-200 मरीज वायरल की शिकायत के पहुंच रहे है। जिनमें रोजना 4-5 मरीज टाइफाइड के मिल रहे है। बरसात के मौसम में वायरल को देखते हुए लोगों को वायरल, टाइफाइड व डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है।