सूचना पर पुलिस को चौकी के पास चैकिंग अभियान में मिली सफलता
शराब के कारोबार मे शामिल फरार तीन आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने सूचना पर स्कॉपियों कार से भारी मात्रा में देशी शराब का जखीरा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि शराब के खेल में शामिल तीन आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी गयी है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस रविवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि सल्तानपुर की ओर से आ रही स्कॉपियों कार से भारी मात्रा में शराब सप्लाई की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने जगजीतपुर चौकी के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक स्कॉपियों कार आती नजर आयी, जिसका चालक पुलिस की चैकिंग को देखकर कार को वापस मोड कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसपर शक होने पर उसका पीछाकर कुछ ही दूरी पर घेर घोट को दबोच लिया।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए कार की तलाशी लेने पर कार से 22 पेटी देशी शराब की बरामद की। पुलिस आरोपी और कार समेत शराब को लेकर कनखल थाने लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शकील पुत्र नसीर निवासी हाजी मस्जिद नैनपुर सुल्तानपुर हरिद्वार बताया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान जहां पर शराब सप्लाई की जानी थी, उसकी पूरी जानकारी देते हुए शराब कारोबारियों प्रमोद जायसवाल, बृजेश और वसीम के नामों का भी खुलासा किया है। पुलिस अब शराब के खेल में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी को रविवार को मेडिकल के बाद न्यायालय मे पेश करने की तैयारी कर रही है।
