
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना पथरी पुलिस के अनुसार बीती रात पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान भट्टा तिराहा बहादरपुर जट मार्ग से एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 533 ग्राम चरस बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र देवेंद्र राम निवासी ग्राम गलाथी थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।