मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना पर रवासन पुल के नीचे से अल्टो कार से 50 पेटी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बरामद की गयी शराब की खेप से 45 पेटी देशी और 05 पेटी अंग्रेसी शराब शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि एसएसपी द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में नशा कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करते हुए नशा कारोबारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में रवासन पुल के नीचे एक अल्टो कार खड़ी है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचकर घेर घोट कर अल्टो कार को पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने कार से 50 पेटी शराब के साथ चालक को दबोच लिया। पुलिस द्वारा कार से बरामद की गयी शराब की खेप से 45 पेटी देशी और 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामकुमार पुत्र संतराम निवासी पंडितवाडी कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज किया गया है।
