
बहादराबाद पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शासन के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात को एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक्मस कम्पनी तिराहे पर एक संदिग्ध देखा गया। जोकि पुलिस को देखकर भागने की कौशिश करने लगा। जिसको देखकर पुलिस को उसपर शक हुआ और उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 164 ग्राम स्मैक बरामद की।
पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रईश पुत्र शकूर निवासी जमालपुर कला कब्रिस्तान के सामने कनखल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायाल मेें पेश करने की तैयारी की जा रही है।