मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, नशीले इंजेक्शन और इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक नशा तस्कर पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर से नशीले इंजेक्शन की तस्करी मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। आरोपी के बडे-बडे ड्रग्स पैंडलरों से सम्बंध है। जिनके नामों का आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना बहाराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि बीते रात शाम को पुलिस ने गश्त के दौरान अलीपुर रोड से एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक, 100 नशीले इंजेक्शन और इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संजीत पुत्र रधुवीर निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया है। आरोपी पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर से नशीले इंजेक्शन की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बड़े-बडे ड्रग्स पैंडलरों से सम्बंध है।
आरोपी ने ड्रग्स पैंडलरों के नामों का खुलासा पुलिसियां पूछताछ के दौरान किया है। पुलिस अब उन ड्रग्स पैंडलरों के खिलाफ कार्यावाही करने जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
