मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार द्वारा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में नशा कारोबारियों पर पैनी नजर रखने तथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में पुलिस बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 10.05 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पूछताछ के दौरान स्मैक तस्कर ने अपना नाम रईस पुत्र शहीद अहमद निवासी ग्राम बसेडी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंघित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।