
अंग्रेजी शराब की कीमत बाजार में करीब तीन लाख बतायी जा रही
वाहन से तीन लोग गिरफ्रतार, शराब हरिद्वार-़ ऋषिकेश सप्लाई थी करनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तड़के एक छोटा हाथी से सब्जी की खाली कैरेटों के बीच छुपा कर लाये जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के जखीरे को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अंग्रेजी शराब हरियाणा से लाकर हरिद्वार और ऋषिकेश सप्लाई करने का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वाहन से बरामद की गयी शराब की कीमत बाजार में करीब तीन लाख बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक छोटा हाथी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के जखीरे को सब्जी की खाली कैरेटों के बीच छुपा कर हिलबाई पास से हरिद्वार लाया जा रहा हैं जोकि हिलबाई पास मार्ग पर तड़के पहुंचने की सम्भावना है। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने हिलबाई पास मार्ग पर मोर्चा सम्भाल लिया। बताया जा रहा हैं कि तड़के करीब 3 बजे मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बर के छोटा हाथी वाहन शहर की ओर आता नजर आया। जिसको पुलिस टीम ने बिल्केश्वर तिराहे पर घेर घोट कर रोक लिया और उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली। पुलिस टीम को सब्जी की कैरेटों के बीच छुपा कर रखी अंग्रेजी शराब की 30 पेटियां बरामद हुई। पुलिस वाहन सहित आरोपियों को कोतवाली लाया गया। जहां पर वाहन से शराब की पेटियां उतारी गयी। जिनमें 19 पेटियां राॅयल स्टेज, 4 पेटी मैकडब्लस, 6 पेटी इम्पीरियल ब्लू और 1 पेटी राॅयल चैलेज की बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम नसीब पुत्र बन्ताराम निवासी ग्राम इस्सरगढ पीपली कुरूक्षेत्र हरियाणा, धर्मवीर पुत्र जयकुमार निवासी उपरोक्त और गुलजार पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम बहादरपुर जट पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि अंग्रेजी शराब हरियाणा से लायी जा रही थी और हरिद्वार और ऋषिकेश सप्लाई करनी थी। जब आरोपियों से शराब देने वालों के नाम पूछे गये तो उन्होंने बस इतना ही बताया कि उनको हमारे मोबाइल नम्बर दिये गये थे। जिनको उनसे सम्पर्क करना था, लेकिन मामला शराब कारोबारियों को शायद पता लग चुका होगा कि माल पकड़ा जा चुका है। इसलिए उनको शराब लाने वालों के मोबाइल पर फोन नहीं पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा हाथी वाहन से सब्जी की खाली कैरेटों के बीच छुपाकर अंग्रेजी शराब के जखीरा हिलबाई पास मार्ग से हरिद्वार पहुंचने की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस ने फिलडिंग लगाकर बताये गये नम्बर के वाहन को रोक कर 30 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद करते हुए तीन को गिरफ्रतार किया है। बाजार में शराब की कीमत करीब तीन लाख बतायी जा रही है।