*इन्टर लाकिंग टाईल्स से सिर पर कई बार वार कर की थी हत्या
*हत्या में इस्तेमाल इन्टर लाकिंग टाईल्स और खून से सनी शर्ट बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लघु व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि पैसो के लेनदेन को लेकर हुए मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देने तथा उसकी की दुकान के पास छींटाकशी करने पर क्षुब्ध होकर उसने इन्टर लाकिंग टाईल्स से हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने ऋषिकुल पुल के पास प्रसाद बेचने वाले एक लघु व्यापारी का शव उसकी दुकान में पड़े फोल्डिंग पलग से बरामद किया था। जिसके सिर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान महेश उर्फ कल्लू (35) निवासी 06 नम्बर टंकी ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार के तौर पर हुई थी। मृतका की मां राजकुमारी ने एक युवक गंजु उर्फ राजु पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज काँलोनी मायापुर हरिद्वार के खिलाफ बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हत्यारोपी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी गंजु उर्फ राजु को सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि अप्रैल माह में पैसो के लेनदेन को लेकर मृतक महेश उर्फ कल्लू के साथ झगडा हुआ था। जिस पर कल्लू के परिजनों की ओर से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था
एसएसपी ने बताया कि समझौता कर मुकदमा वापस लेने के लिए कई बार कल्लू व उसके परिवार से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन परिवार के लोगों द्वारा मुकदमा वापस न लेते हुए उल्टा उसको जेल भिजवाने की साफ-साफ धमकी दी जा रही थी और उसकी दुकान के पास आकर छींटाकशी भी करते रहते थे। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने महेश उर्फ कल्लू के सिर पर इन्टर लाकिंग टाईल्स से कई बार वार करके मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल इन्टर लाकिंग टाईल्स और खून से सनी शर्ट बरामद की है।