मृतक मवाना मेरठ स्थित शुगर मिल में था इंजिनियर
घटना में मामा बाल-बाल बचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी के पीछे बैठे इंजिनियर की मौत हो गयी। जबकि स्कूटी चालक मामा बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा पुत्र धन प्रकाश शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी माया विहार फेस-2 निकट महार्षि विद्या मन्दिर जगजीतपुर कनखल अपने मामा के साथ स्कूटी से कही जाने के लिए घर से निकले। बताया जा रहा हैं कि स्कूटी उसके मामा दिनेश शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा उम्र करीब 65 वर्ष निवासी परासर सदन कनखल चला रहे थे। जब वह बकरा मार्किट के समीप पहुंचे। इसी दौरान गैस सिलेण्डर से लदे ट्रक की चपेट में आने से पीछे बैठा युवक पंकज शर्मा ट्रक के नीचे आ गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। घायल को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों व शुभचितंकों को लगते ही वह जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा हैं कि मृतक मवाना मेरठ स्थित शुगर मिल में इंजिनियर था और घर आया हुआ था। जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसएस सजवाड़ के अनुसार मामा दिनेश और भांजा पंकज शर्मा स्कूटी से कही जा रहे थे। जब दोनों जगजीतपुर स्थित बकरा मार्किट के पास पहुंचे। इसी दौरान स्कूटी चला रहे मामा दिनेश शर्मा का संतुलन बिगड़ गया। जिससे पंकज शर्मा सड़क पर गिर पड़ा इसी दौरान पीछे से गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक ने कुचल दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक मवाना मेरठ स्थित शुगर मिल में इंजिनियर बताया जा रहा है।