
आरोप: न्यूज पोर्टल ने उनके खिलाफ झूठी व भ्रमक खबर चलाई
नेताओं ने छवि धूमिल करने व मानहानि का लगाया आरोप
कोतवाली नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने एक न्यूज पोर्टल पर उनके नाम व फोटो के साथ झूठी व भ्रमक खबर प्रकाशित करने का आरोप लगाया है। झूठी खबर प्रकाशित करने वाले न्यूल पोर्टल और फेसबुक पर शेयर करने से शहर में उनकी छवि धूमिल व मानहानि हुई है। कांग्रेसी नेताओं ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया एकाउंड स्वामित्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है।
शहर के छह वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं गौरव कौशिक, विमल शर्मा, तरूण व्यास, मनीष कर्णपाल, हिंमाशु बहुगुणा और विक्की कोरी ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की है कि 10 दिसम्बर को एक न्यूज पोर्टल ने उनके नाम व फोटो के साथ शहर में नशे के कारोबारियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए झूठी व भ्रमक खबर चलाई। इसी खबर को 09 जनवरी की रात को फेसबुक पर मेरा हरिद्वार, मेरा परिवार नाम की आईडी द्वारा भी पोर्टल की खबर को शेयर किया गया। जिसमें उनकी शहर में उनकी समाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के साथ-साथ मान हानि भी हुई है।
कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस से न्यूज पोर्टल और मेरा हरिद्वार, मेरा परिवार नाम की आईडी के स्वामित्व के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि छह कांग्रेसी नेताओं ने तहरीर देते हुए एक न्यूज पोर्टल और फेसबुक आईडी स्वामित्व पर उनके खिलाफ झूठी व भ्रमण खबर चलाये जाने तथा फेस बुक पर शेयर करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस तहरीर आधार पर मामले की जांच कर रही है।