
पडौसी परिवार ने किया हमला, सात पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ननद—भाभी को खम्बे से घर की बिजली के तार हटाने का विरोध् करना महंगा पड़ गया। आरोप हैं कि पड़ौसी परिवार ने ननद-भाभी पर हमला कर गाली गलोच करते हुए जमकर पीटा। जिनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पडौसी परिवार से बचाया। घटना के सम्बंध् में युवती ने पडौसी परिवार के सात लोगों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अनुराध पुत्री नरेश निवासी ग्राम पुरणपुर साल्हापुर गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की है कि पडौसी पुरूषोत्तम पुत्र किरणपाल उनके घर के अन्दर के जीने से रात को छत पर पहुंच गया। इसी दौरान घर की बिजली चली गयी, उस वक्त घर में वह और उसकी भाभी कामनी मौजूद थी और खाना बना रहे थे। बिजली जाने पर वह और भाभी छत पर पहुंचे तो छत पर पुरूषोत्तम मौजूद था।
जिससे बिजली जाने के सम्बंध् में जानकारी चाही तो वह बोला कि उसने बिजली का तार हटाया है, उनसे जो हो सकता है कर लो। जब उसका विरोध् किया तो पुरूषोत्तम ने उसके व भाभी के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनका शोर सुनकर पुरूषोत्तम के घर से उसके पिता किरणपाल, बहने करिश्मा, बुलबुल, कामनी, अभिलाषा पुत्री छत्रपाल और हर्ष पुत्र छत्रपाल उनके घर पर पहुंचकर उनके साथ मारपीट करने लगे। जिनके चीख पुकार सुनकर पडौसी लाडो पुत्री मेनपाल, अजय पुत्र मेनपाल और अरविन्द पुत्र मुकेश ने मौके पर पहुंचकर उनको बचाया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।