पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिड़कुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद के एक घर में छापा मारकर महिला नशा तस्कर को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि उप निरीक्षक हमराह कांस्टेबल सते सिंह और महिला कांस्टेबल टीना के साथ शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रावली महदूद में एक महिला घर से स्मैक बेचने का धंधा कर रही है। सूचना पर गश्त पर निकली पुलिस टीम ने बताये गये घर पर छापा मारकर महिला तस्कर को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 6.20 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना नाम सोनिया देवी पत्नी राजा उर्फ पिंकू निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
