युवक रात को ड्यूटी से पैैदल लौट रहा था घर
हत्यारों ने युवक को कम्पनी से कुछ ही दूरी पर बनाया शिकार
हत्या की वजह का अभी तक नहीं चल सका हैं पता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में सोमवार की रात ड्यूटी से पैदल घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा हैं कि मृतक रावली महदूद में अपनी मां और चाचा के साथ किराये पर रहता था। लेकिन युवक की हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीती रात एक युवक कम्पनी से ड्यूूटी समाप्त कर वापस पैदल घर लौट रहा था। बताया जा रहा हैं कि युवक कम्पनी से कुछ दूर पहुंचा तभी अज्ञात बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अंकित कुमार पुत्र ओेमकार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी राजकपूर अमरोह यूपी हाल रावली महदूद सिडकुल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी है। मृतक रावली महदूद में किराये पर अपनी मां और चाचा के साथ रहता था। लेकिन युवक की हत्या की वजह का फिलहाल अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मृतक एएलएफ इंजिनियरिंग कम्पनी में काम करता था। पुलिस मृतक के कम्पनी के सहकर्मियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। वहीं पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैैमरों को खंगाला जा रहा है।
