मृतका वैश्यावृत्ति धंधे से थी जुडी, बदनाम करने की दे रही थी धमकी
मृतका का मोबाइल व शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिड़कुल पुलिस ने सोनम हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतका का मोबाइल व शव ठिकाने में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने खुलासा किया कि मृतका वैश्यावृत्ति का धंधा करती थी और घटना वाले दिन उन्होंने उसको कमरे पर बुलाया था। लेकिन पैसों के लेनदेन को लेकर वह उनको बदनाम करने की धमकी दे रही थी। इसलिए बदनामी के डर से उन्होंने उसकी गला घोट कर हत्या की थी।
इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर की सुबह सिड़कुल पुलिस ने रामनगर काॅलोनी सलेमपुर नाले में एक सफेद कट्टे में बंद महिला का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिये थे। 15 सितम्बर को मृतका की पहचान उसकी मां राजो देवी पत्नी विक्रम सिंह निवासी ग्राम बजूपुर नजीबाबाद बिजनौर यूपी ने सोनम पत्नी अमित निवासी रसूलपुर टोगिंया बुग्गावाला हरिद्वार के रूप में की थी।
पूछताछ के दौरान मां ने बताया कि सोनम 13 सितम्बर की दोपहर को नौकरी की तलाश में निकली थी, जिसके बाद वह लौट कर नहीं आयी। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सिड़कुल क्षेत्र के कई काॅलोनियों रावली महदूद, डैंसो चौेक, रामनगर काॅलोनी, सिद्धविनायक काॅलोनी आदि क्षेत्रों के करीब 75 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिनमें पुलिस टीम को डैंसो चौेक के समीप कृष्णा विहार काॅलोनी की गली में लगे सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग हाथ लगे, कैमरे में महिला घटना वाले दिन एक लडके के साथ कमरे में जाते देखी जा रही हैं और रात को दो लड़के बाइक पर सफेद कट्टा ले जाते देखे जा रहे है। पुलिस ने इस फूटेज के आधार पर कैमरे में दिखाई देने वाले दोनों लडकों की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कैमरे में दिखाई देने वाले दोनों लड़कों को डैंसो चौक के पास से दबोच लिया। जिनको थाने लाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम चुन्नी लाल उर्फ रिंकू पुत्रा श्रीदेव निवासी ग्राम करौली बिल्सी बदांयू यूपी और राहुल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी ईस्सालमनगर बदांयू यूपी हाल निवासीगण सिद्धविनायक काॅलोनी सिड़कुल हरिद्वार बताते हुए घटना से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि मृतका सोनम वैश्यावृत्ति का धंधा करती थी। जिसको वह काफी समय से जानते थे।
सोनम को 13 सितम्बर को कमरे पर बुलाया गया था। जहां सोनम उनको पैसों के लेनदेन को लेकर बदनाम करने की धमकी देने लगी। जिसपर उन्होंने बदनामी के डर से उसका गला घोट कर हत्या कर दी। उन्होंने सोनम के शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर शव को ठिकाने लगाने के लिए रात को बाइक पर लाद कर रामनगर काॅलोनी के सलेमपुर के गंदे नाले में फैंक दिया था। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों की निशानदेही से पुलिस टीम ने मृतका का मोबाइल और शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी सदर डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे सहित हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाले पुलिस टीम मौजूद रही।
