फैक्ट्री अधिकारियों की शिकायत पुलिस दो से पूछताछ में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों की धोखाधडी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि फैक्ट्री अधिकारियों की ओर से दो युवकों के खिलाफ सिड़कुल थाने में शिकायत की गयी है। पुलिस ने शिकायत पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिड़कुल स्थित एक फैक्ट्री में युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधडी देते हुए फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि फैक्ट्री धोखाधडी ने सिडकुल पुलिस से मामले की जानकारी देते हुए दो युवकों की शिकायत की है। आरोप हैं कि दोनों युवकों ने फैक्ट्री एचआर की फर्जी मेले बनाते हुए युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देकर अब तक लाखों हड़पने की बात कही जा रही है। अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री में कार्यरत दो युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार फैक्ट्री अधिकारियों की ओर से दो युवकों के खिलाफ शिकायत मिली है, युवकों से पूछताछ की जा रही है।
