
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीमारी से परेशान एक वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करतार सिंह पुत्र स्व वारू सिंह उम्र करीब 70 वर्ष निवासी टाण्डा भागमल लक्सर हरिद्वार ने लम्बे समय से बीमारी से परेशान होकर बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया। जब परिजनों को मामले की जानकारी लगी तो उनको उपचार के लिए कनखल स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर करतार सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड दिया और शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लक्सर थाना उपनिरीक्षक उमेश नेगी के अनुसार करतार सिंह लम्बी बीमारी से परेशान थे जिन्होंने बीमाारी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिनको परिजनों द्वारा उपचार के लिए कनखल स्थित मैक्स वैल हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।