
भाजपा के दबाब में पुलिस एक पक्ष पर झूठे मुकदमें लाद रही
लालढांग में हुए दो समुदाये के झगड़े ने लिया राजनैतिक रंग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लालढांग में होली पर हुए रंजिशन दो समुदायों के बीच झगडे की घटना अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। एक कांग्रेसी नेता ने पुलिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री के दबाब में एक पक्ष के गम्भीर घायलों पर ही संगीन धाराओं में झूठे मुकदमे मढने के आरोप लगाये है। कांग्रेसी नेता ने घटना को लेकर श्यामपुर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने तथा थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। बताते चले कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के लालढांग में होली पर्व पर अलग-अलग समुदाय के कुछ लोगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव करते हुए लाठी डण्डों को खुलकर इस्तेमाल किया गया।
घटना में दोनों ओर से करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्थिति को देखते हुए घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। दोनों पक्षों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी फटकारनी पड़ी थी। घटना के सम्बंध् में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 15 लोगों को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दो समुदाय के झगड़ा अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। जिसको लेकर कांग्रेस ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने आरोप लगाया कि श्यामपुर पुलिस ने भाजपा के पूर्व मंत्री के दबाब में काम कर रही हैं और उन्हीं के दबाब में एक पक्ष के गम्भीर घायलों पर संगीन धाराओं में झूठे मुकदमें लाद रही है। जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किये गये है। जबकि पुलिस को घटना में निष्पक्षता के साथ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने भाजपा के दबाब में आकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया तो कांग्रेस पार्टी शांत नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतर कर आंदोलन करते हुए श्यामपुर थाने का घेराव करेगी।