हरकी पौड़ी पर गंगा जी का दुग्ध अभिषेक व पूजा अर्चना कर खेलेगे होली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में श्री मुलतान जोत महोत्सव कल होने जा रहा है। जिसकी पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जोत महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं का आगमन हरिद्वार में लगातार हो रहा है। जिनके ठहरने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था श्री मुलतान जोत सभा द्वारा कर ली गयी है। जोत महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस बार नई तकनीक का प्रयोग करते बिजली की आकर्षक जोतों को शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी श्री मुलतान जोत सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा, चैयरमैन रतनदेव चावला, अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नागपाल, महामंत्री जेआर अरोड़ा और कोषाध्यक्ष सतपाल अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत में पुरी रथ यात्रा, उत्तर में कुम्भ का मेला और हरिद्वार में कांवड़ के बाद हरिद्वारवासी इस महोत्सव की विशेष प्रतीक्षा में रहते हैं और महोत्सव में भाग लेने वाले लाखों श्रद्वालुओं का भव्य स्वागत करते हैं। धार्मिक उत्सव का मुख्य उद्देश्य वरूण देवता अर्थात गंगा मैया की अराधना करना है। हरकी पौडी पर रविवार की सुबह करीब 08 बजे गंगा जी का दुग्ध अभिषेक व पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेंगे और गंगा मैया के साथ दूध की होली खेलेंगे। देश भर से लोग इस विशाल एवं भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर हिन्दुत्व के संगम का दृश्य दशर्शाते हैं।
उन्होंने बताया कि शहर के भीतर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मुलतान समाज का न होकर सभी वर्गों का हो गया है। सांस्कृतिक दृष्टि से श्रद्धालुओं के समूह गंगा मैया का स्नान कर आशीवाद प्राप्त करके फलीभूत होते हैं। अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए गंगा मैया में छोटी-छोटी पवित्र ज्योति अर्पित करते हैं। इस वर्ष जोत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विरेन्द्र सचदेवा (अध्यक्ष, भाजपा दिल्ली प्रदेश), सांसद योगेन्द्र चन्दोलिया, सांसद श्रीमती कमलजीत सेहरावत, सांसद प्रवीण खण्डेलवाल, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, श्याम शर्मा (पूर्व महापौर), योगेश वर्मा (निगम पार्षद), श्रीमती लता सोदी (पूर्व निगम पार्षद), संजय तलवार (कलाकार बाबा), संजय मधुकर (कलाकार सन्नी), गो. जिशान, (कलाकार कोहली), अरविन्द अरोडा (कलाकार अमित) आदि भाग महोत्सव में शामिल होगें।