
अशोक वर्मा
हरिद्वार। श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में आज श्रवण नाथ नगर स्थित लिटिल स्टार प्ले स्कूल में बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी माहेश्वरी सहित स्कूल की अन्य टीचर सहित अभिभावक मौजूद रहे।
भगवान श्री कृष्ण एक आदर्श व्यक्तित्व है, उन्होंने गीता ज्ञान देकर मनुष्यो को आदर्श जीवन जीने का रास्ता दिखाया… आज अगर हम छोटे छोटे बच्चो के दिमाग मे यह बिठा सके कि श्री कृष्ण को ही वो अपना आदर्श बनाये, तो शायद भारत की आनेवाली पीडिया राष्ट्र भक्त, सामाजिक चिंतन वाली होगी,यही प्रयास आज सँस्कार भारती की हरिद्वार इकाई ने इस कार्यक्रम से किया है। ये कहना है संस्कार भारती से अंजिली माहेश्वरी का। इस दौरान बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति पेश कर तालिया बटोरी।
