
हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर 501 दीप किये प्रज्वलित
हरिद्वार के 26 मंडलों में बड़े कार्यक्रम आयोजन का ऐलान
लीना बनौधा
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने कल अयोध्या में होने वाले भव्य श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर 501 दीप प्रज्वलित कर श्री मां गंगा पूजन किया तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राम धुन गाई तथा राम का उद्घोघोष किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा मंडल हरिद्वार अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, चंद्रकांत पांडे, तरुण नैयर, सुरेंद्र मिश्रा ,प्रदीप त्यागी, शिवम ठाकुर, विदेश चौहान , मीडिया प्रमुख विकल राठी, श्रीमती पूनम मखीजा ,श्रीमती पूनम माकन, श्रीमती रंजना चतुर्वेदी, श्रीमती पुष्पा , रिया अरोड़ा ,अजय, यश सिंह, कुणाल, बृजेश भदोरिया ,अजय , रंजीत सिंह, दिनेश शर्मा ,मनोज सिरोही ,डॉ राजकुमार , इष्ट देव सोनी ने श्री राम जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित की तथा पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की राम जन्मभूमि आंदोलन लगभग 500 वर्षों से गतिमान है और अब तक इस पर लाखो लोग अपना बलिदान दे चुके हैं और यह बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे जीवन काल में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा की अब भव्य राम मंदिर बनने की सारी रुकावटें दूर हो चुकी है और जल्दी ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। इस अवसर पर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर कार्यकर्ताओं ने 501 दीप प्रज्वलित कर भगवान राम की पूजा अर्चना की। मौजूद कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से राम मंदिर बनने पर जयघोष किया। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कल जनपद हरिद्वार के सभी 26 मंडलों में यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनेगा और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के आह्वान पर सभी मंडलों के कार्यकर्ता बुधवार की शाम को अपने अपने घरों में दिए जलाते हुए श्री राम धुन गाएंगे और आतिशबाजी भी करेंगे।