
डाक कांवड के उमडे सैलाब ने उड़ाये पुलिस के होश
एसएसपी ने खुद सम्भाली डाक कांवड की बागडोर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रावण मास कांवड मेला अपने अन्तिम चरण में है। तीर्थनगरी में डाक कांवडियों के उमड़े सैलाब ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिये है। प्रशासन की ओर से बडे वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध् करते हुए उनको बाहर ही रोका जा रहा है। और निर्धारित पार्किग की ओर मोडा जा रहा है। लेकिन स्कूटर, स्कूटी और बाइक सवार कांवडियों को प्रवेश की अनुमति होने के कारण उनको रोड़ीबेल वाला, पंतद्वीप पार्किग, बैरांगी कैम्प, ऋषिकुल मैदान पार्किग पर भेजा जा रहा है। उम्मीद से उमडे डाक कांवड ने पुलिस प्रशासन की मश्किल बढा दी है। एसएसपी खुद डाक कांवड मेले की बागडोर सम्भाले हुए है। जोकि मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कांवडियों के बढते दबाव स्थल पर पहुंचकर खुद उनको पार्किग स्थल की ओर भेजने में जुटे है। पुलिस प्रशाासन के लिए दो दिन भारी मुश्किल भरे है। बताते चले कि तीर्थनगरी में श्रावण मास का कांवड मेला अपने अन्ति पडाव पर है। मौजूदा समय में हरिद्वार पहुंचने वाली डाक कांवडियों की संख्या अधिक है। पुलिस प्रशासन की ओर से डाक कांवड की व्यवस्था की गयी थी, इस बार प्रशासन ने तीन करोड कांवडियों के हरिद्वार पहुंचने की सम्भावना वक्त की थी। जिसके हिसाब से प्रशासन द्वारा व्यवस्था भी की गयी थी। लेकिन कांवड मेले के अंतिम पडाव पर पहुंचते हुए डाक कांवड के उमडे सैलाब ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिये है। उम्मीद से अधिक डाक कांवड पहुंचते ही पुलिस की मुश्किले बढ गयी है। हरिद्वार में मेले के अन्तिम दौर में बढते डाक कांवडियों के दबाव को सम्भालने के लिए एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने डाक कांवड की व्यवस्था खुद सम्भाल ली है। और हाईवे सहित भीडभाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर कर अधिनस्थों को डाक कांवडियों सहित पैदल कांविडयों के लिए की गयी व्यवस्था का पालन करने तथा संयम से काम करने के लिए निर्देश दिये है। उन्होंने अधिनस्थों को डाक कांवडियों सहित पैदल कांवडियों से मधुर व्यवहार करते हुए उनको सही मार्ग से जाने के लिए निर्देशित करें साथ ही हुडदंगी कांवडियों व निर्धारित व्यवस्थाओं को न मानने वालों के साथ सख्ती से पेश आने को कहा है। एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी जिन स्थानों पर डाक कांवडियों के दबाव बढने की सूचना मिलत रही हैं वहां के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए खुद भी उसको दौड रहे है। और कांवडियों को प्रशासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था को अपनाने के निर्देश दे रहे है। पुलिस प्रशासन के लिए दो दिन काफी परेशानी व चुनौतीपूर्ण रहने वाले है। एसएसपी ने मेले में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सतर्कता व संयम से काम करने के निर्देश दिये है।