आरोपियों से चोरी के 17 मोबाइल और ब्रेजा कार की बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोबाइल शोरूम के गले से चोरी करते दो युवकों को शोरूम स्वामी ने लोगों की मदद से पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही से एक ब्रेजा कार और चोरी किये गये अलग-अलग कम्पनियों के 17 मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने शोरूम स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिनको गिरफ्तार कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती देर शाम रानीपुर मोड स्थित मोबाइल शोरूम महादेव कम्युनिकेशन में मोबाइल देखने के बहाने दो युवक पहुंचे। जिन्होंने शोरूम स्वामी को उलझाकर उसके गले से पैसे चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन शोरूम स्वामी की सक्रियता के चलते उसने लोगों की मदद से दोनों को दबोच लिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों कि निशानदेही से शोरूम से कुछ ही दूरी पर खड़ी उनकी ब्रेजा कार और उसमें रखे चोरी के अलग-अलग कम्पनियों के 17 मोबाइल बरामद किये।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहित पुत्र सुरेश कुमार और नितिन पुत्र बलजीत निवासीगण आजादगढ़ अर्बन एस्टेट रोहतक हरियाणा बताया है। पुलिस ने मोबाइल शोरूम स्वामी शिवम पुत्र राजकुमार निवासी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों ने आज मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
