
मृतका ने शीशे पर लिख छोडा एक सुसाइड नोट
मौत के लिए नहीं ठहराया किसी को जिम्मेदार
लीना बनौधा
हरिद्वार। एक शिक्षिका ने मंगलवार की देर शाम घर पर पंखे से लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी पति के ड्यूटी से घर लौटने पर हुई। घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। लेकिन महिला के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका। मगर शीशे पर लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें मृतका ने अपनी मौके के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका मनीषा शर्मा पत्नी नवनीत शर्मा उम्र करीब 45 वर्ष निवासी जे-268, शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने मंगलवार की देर शाम को घर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मृतका के पति के ड्यूटी से घर लौटने पर हुई। घटना से घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने शव को पंखे से नीचे उतार कर घटना की जानकारी परिजनों से लेनेे का प्रयास किया। लेकिन मृतका के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका। पुलिस ने कमरे के शीशे पर लिखा एक सुसाइड नोट जरूर बरामद किया है। जिसमें मृतका ने सुसाइड से पूर्व लिखा हैं कि जिंदगी जीने की इच्छा उसकी अब समाप्त होे चुकी है, इसलिए वह अपनी जान दे रही है। उसकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न माना जाए। शिक्षिका के आत्महत्या करने को लेकर हरेक कोई हैरान व परेशान है कि घर में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। उसके बावजूद भी शिक्षिका ने आत्महत्या करने जैेसा कदम आखिर क्यों उठाया?। गैस प्लांट चौकी प्रभारी सतेन्द्र नेगी ने बताया कि जिस वक्त शिक्षिका ने आत्महत्या की, उस वक्त घर के दूसरे कमरे पर उसकी वृद्ध सास मौजूद थी। लेकिन पैरों में तकलीफ के कारण चलने फिरने में दिक्कत हैं। और मृतका अहमदपुर ग्रांट स्थित सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका के तौर पर तैनात थी। जबकि पति सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत थे और जवान बेटा गुरूकुल विवि से बीबीए का छात्र है। शिक्षिका ने मरने से पूर्व शीशे पर एक सुसाइड नोट लिख छोडा है। जिसमें मृतका ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।