बदमाशों से लूट के लाखों के जेवरात, 3 तमंचे व दो बाइक बरामद
एक बदमाश पूर्व में दबोचा जा चुका, डकैती की योजना बनाने वाले दो फरार
बदमाश अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के सदस्य निकले, विभिन्न थानों 14 मुकदमें
बदमाशों की निशानदेही से एक साथी चोरी की 8 बाइकों के साथ दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने शिवालिकनगर में दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर ज्वेलर्स शोरूम मेें डकैती का खुलासा करते हुए फरार पांचों बदमाशों को गिरफतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने तीन तमंचे, दो बाइक और लूटा गया लाखों के जेवरात बरामद किये है। पूछताछ के दौरान बदमाश अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के सदस्य निकले।
जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने सिड़कुल में छापा मारकर उनके एक अन्य साथी को चोरी की 8 बाइकों के साथ दबोेचा है। जबकि एक बदमाश को घटना स्थल पर ही ज्वेलर्स ने अन्य लोगों की मदद से दबोचा लिया था। पुलिस टीम ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्रतार किया है। जबकि ज्वेलर्स केे यहां डकैती डालने की योजना बनाने वाले दो बदमाश फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

डकैती की घटना का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 08 जून की दोपहर को दो बाइक सवार छह हथियारबंद बदमाशों ने शिवालिकनगर स्थित अमन ज्वेेलर्स शोरूम में डकैती डालकर क्षेत्र में सनसनी फैलाते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दी थी। घटना स्थल पर ही ज्वेलर्स प्रदीप कुमार वर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए शोरूम में मौजूद कुछ ग्राहकों की मदद से एक बदमाश को तमंचे समेत दबोच लिया था।
बदमाश अपने साथी के पकड़े जाने से घबरा कर शोरूम में लाखों के जेवरात लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थेे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबोचे गये बदमाश को अपने कब्जे में लेकर बाइक सवार बदमाशों की तलाश के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शोरूम व घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। डकैती के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित करते हुए सीआइयू हरिद्वार और रूड़की की यूनिट को भी शामिल किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये बदमाश ने अपना नाम नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिपुर थाना पुरकाजी यूपी बताया गया। जोकि फरार अपने साथियों के सम्बंध् में भ्रमक जानकारी देकर पुलिस टीम को गुमराह कर रहा था। लेकिन पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान में आये बदमाशों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी रही। लेकिन बदमाश पुलिस को गच्चा देनेेे में काम रहे। लेकिन पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी रही। इसी दौरान रविवार की शाम को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रायसी रोड़ लक्सर से बालावाली पुल से पहले डकैती में फरार पांचों बदमाशों को घेर घोटकर दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो बाइके व ज्वेलर्स शोरूम से लूटा गया लाखों के जेेवरात बरामद कर लिये।
एसएसपी ने बताया कि दबोचे गये बदमाशों को कोतवाली रानीपुर लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम आमिश उर्फ पव्वा पुत्र रहीस निवासी लोको कालोनी कोतवाली लक्सर, गौतम पुत्र सुभाष निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर, तस्व्वर पुत्र दिलखुश निवासी ग्राम दौडबसी थाना लक्सर, अमर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर, आकाश उर्फ बल्लू पुत्र धर्मसिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर और चोरी की बाइकों के संग दबोचे गये बदमाश ने अपना नाम विकास पुत्र विजय निवासी मुल्किनगर थाना सिड़कुल हरिद्वार बताया है। जबकि एक बदमाश नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिपुर थाना पुरकाजी मुजफ्रफरनगर यूपी को पूर्व में गिरफ्रतार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने खुलासा किया कि ज्वेलर्स शोरूम की रैंकी करने वाले उनके दो साथी दीपक उर्फ पोलार्ड पुत्र राजेंद्र निवासी हरीनगर थाना पुरकाजी मुजफ्रफरनगर तथा विकास पुत्र विजय निवासी मुल्कीनगर थाना सिडकुल हरिद्वार फरार है। बदमाश चोरी की बाइकों से वारदात को अंजाम देते थे। जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 मुकदमें दर्ज है। जिनमें सबसे ज्यादा मुकदमें कोेतवाली रानीपुर में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम फरार दोनों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
प्रेसवार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमन चंद शर्मा, सीआईयू हरिद्वार यूनिट प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
