
लोगों ने पुलिस की मदद से युवक को जंजीरों से कराया मुक्त
मायापुर क्षेत्र में शराब माफियाओं का राज, धड़ल्ले से बेची जा रही शराब
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिजनों ने युवक को शराब से दूर रखने के लिए उसको जंजीरों में जकड कर रखने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी लगते ही लोगों ने पुलिस की मदद से युवक को जंजीरों से मुक्त कराया। परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों का आरोप हैं कि क्षेत्र में शराब माफियों को बोलबाला हैं और धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। जिसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद भी शराब माफियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जानकारी पर मायापुर चौकी पुलिस ने शराब माफियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकुल पुल के समीप बसी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक परिवार ने घर के सदस्य को शराब से दूर रखने के लिए उसको जंजीरों में जकड कर रखा जा रहा था। जिसकी जानकारी मीडिया सहित कुछ लोगों को लगी। जिन्होंने पुलिस की मदद से युवक को जंजीरों से मुक्त कराया। परिजनों से युवक को जंजीरों में रखने की जब जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि युवक दिन रात शराब पीता हैं जिसको क्षेत्र में ही आसानी से शराब मिल जाती हैं इसलिए इसको शराब माफियो से दूर रखने के लिए ऐसा किया गया है। युवक के परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में शराब माफियों को बोलबाला है। यहां पर दिन रात अवैध् शराब घड़ल्ले से बेची जा रही है। यदि कोई उनके अवैध् धंधे का विरोध् करता हैं तो उनको धमकाया जाता है। पुलिस से अवैध शराब माफियों की शिकायत करने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जिसकारण शराब माफियों के हौसले बुंलद है। मौके पर पहुंचे मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर शराब माफियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, लेकिन एक भी शराब माफियां उनके हत्थे नहीं चढा। बताते चलें कि पिछले लम्बे समय से मायापुर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों की चांदी कट रही है, लेकिन आबकारी विभाग व पुलिस महकमा यदा-कदा छोटी मोटी कार्रवाई कर अपनी पीठ जरूर थपथपा लेता है। लेकिन अभी तक कोई भी शराब माफियां पुलिस की गिरफ्रत में नहीं आया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लगातार सट्टा व अवैध् शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, अगर कोई व्यक्ति अवैध् कारोबार की सूचना देता है, तो उसका नाम को गुप्त रखते हुए अवैध कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।