घटना रोडीबेलवाला चौकी के समीप घटी, पुलिस को नहीं चला पता
पुलिस ने किया तीन पर मुकदमा, हत्यारोपियों की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर स्थित रोडीबेलवाला क्षेत्र में शनिवार की रात शराब माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लोगों की सूचना पर युवक को शव बरामद करते परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने शराब माफिया सहित तीन पर हत्या का आरोप लगाया है। जोकि फरार बताये जा रहे है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा हैं कि युवक की हत्या चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई। लेकिन पुलिस को पता तक नहीं चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बीती रात शराब माफिया के लोगों के साथ किसी बात को लेकर एक युवक का झगड़ा हो गया। आरोप हैं कि शराब माफिया ने अपने लोगों से साथ मिलकर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर शव को सड़क किनारे फैंक कर फरार हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को रविवार की सुबह लोगों की सूचना पर मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये गये। मृतक की पहचान हन्नी पुत्र नात्थीराम उम्र 25 वर्ष निवासी काशीपुरा कोतवाली नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के सम्बंध् में आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी।
पूछताछ के दौरान पुलिस को हत्या के सम्बंध् में अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि घटना स्थल के पास स्थित सुलभ शौचालय के संचालक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि रात को झोपडी डाल कर रहने वाले दो युवकों पवन पुत्र रमेश निवासी दिल्ली और सोनू निवासी बिहार उसको पीट रहे थे। जिनको उसने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उस डरा धमका कर भगा दिया। पुलिस इस जानकारी के बाद दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने शव को रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। परिजनों ने तहरीर देते हुए शराब माफिया विष्णु पाण्डेय निवासी ब्रहा्रपुरी कोतवाली नगर, पवन पुत्र रमेश निवासी दिल्ली हाल रोडीबेलवाला हरिद्वार और सोनू निवासी बिहार हाल निवासी रोडीबेलवाला हरिद्वार को नामजद करते हुए उन पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि विष्णु पाण्डेय शराब माफिया हैं जिसके खिलाफ कोतवाली नगर में कई मामले दर्ज हैं। शराब माफिया विष्णु पाण्डेय तडीपार बताया जा रहा हैं लेकिन इस की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन पुलिस पवन और सोनू को शराब अवैध् कारोबार में लिप्त बता रही है। पुलिस के मुताबिक पवन पूर्व में शराब के अवैध् कारोबार में जेल जा चुका है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि रोडीबेलवाला क्षेत्र में चौकी कुछ दूरी पर एक युवक की कुछ युवकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। वहां स्थित सुलभ शौचालय के संचालक ने हत्या के सम्बंध में अहम जानकारी देते हुए पवन व सोनू के नाम बताये है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
