रेलवे स्टेशन के बाहर कर रही थी लोगों को अश्लील हरकत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात रेेलवे स्टेशन गेट के बाहर सड़क पर आने जाने वाले लोगों को अश्लील हरकत करते धंधेबाज आठ महिलाओं समेत दो ग्राहकों को दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 3 के बाहर सड़क पर आने जाने वाले लोगों को अश्लील हरकत करते हुए अश्लीलता फैला रही है। सूचना पर मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने कार्यवाही करते हुए मौके से अश्लीलता फैलाने वाली धंधेबाज आठ महिलाओं समेत दो ग्राहकों को दबोचा है।
जिनमें गीता पत्नी स्व. सोनू निवासी ललतारो पुल हरिद्वार, सीमा पत्नी बालकराम निवासी शहीद भगत सिंह काॅलोनी करावलनगर दिल्ली, सोनी पत्नी भानू थापा निवासी मंागलिक पिण्ड लुघियाना, रीता पत्नी गोपाल मण्डल निवासी शहीद भगत सिंह काॅलोनी करावलनगर दिल्ली, सविता पत्नी राजेन्द्र निवासी निकट शांतिकुंज हरिद्वार, ज्योति पत्नी अशोक निवासी ललतारो पुल हरिद्वार, काजल पत्नी देव निवासी लोधामण्डी हरिद्वार और सुप्रभा देवी पत्नी गुड्डू कुमार निवासी औरही मधेपुरा बिहार समेत दो ग्राहक उपदेश कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी धर्मपुर पिलवा एटा यूपी और वसीम पुत्र इस्लाम निवासी न्यू उस्मानपुर दिल्ली शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंध्ति धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको गुरूवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
