सोशल मीडिया के जरिए चेन्नई के युवक से हुआ था प्यार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शादी से एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हुई युवती को रानीपुर पुलिस ने तमिलनाडु से बरामद कर लिया। बताया जा रहा हैं कि युवती का सोशल मीडिया पर चेन्नई के युवक से प्यार हो गया था। लेकिन परिजन उसकी शादी कही ओर करने पर वह घर छोड कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गयी। शादी के एनवक्त युवती के लापता होने पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों के युवती की हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली रानीपुर में युवती की लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर क्षेत्र निवासी एक युवती की परिजनों ने शादी तय हर दी और डेट भी फिक्स हो गयी। लेकिन शादी के एक सप्ताह पूर्व युवती घर से अचानक लापता हो गयी। पहले तो परिजनों ने युवती के लापता होने पर गौर नहीं किया, लेकिन शाम होने पर युवती की सुध ली गयी। लेकिन युवती का कही कुछ पता नहीं चल सका। शादी के एक सप्ताह पूर्व अचानक युवती के लापता होने से घर में कोहराम मच गया। परिजनों समेत शुभचितंकों ने युवती कर संभावित ठिकानों पर तलाश पर भी कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों को लड़के वालों और रिश्तेदारों को क्या जबाब देगें इस बात की चिंता सताने लगी। बताया जा रहा हैं कि जब युवती का कही कोई सुराग नहीं लगा तो थक हार कर परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उसके लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी।
पुलिस ने युवती के सहेलियों से सम्पर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन कोई सुराग न लग पाने पर पुलिस ने युवती के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया। युवती का मोबाइल फोन शुरूआत में स्वीच आफ पाया गया, लेकिन पुलिस ने युवती के मोबाइल नम्बर पर सर्विलांस के जरिये अपनी नजर रखते हुए युवती की तलाश में जुटी रही। अचानक युवती का मोबाइल फोन एक्टिव हो गया। जिसकी लोकेशन तमिलनाडु में मिली। पुलिस ने बिना वक्त गंवाये पुलिस की एक टीम तमिलनाडु के शहर के वैल्यू पुरम सिटी पहुंची और युवती को बरामद कर लिया।
युवती ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती चेन्न्ई निवासी युवक से हुई जोकि प्यार में बदल गयी। दोनों के बीच प्यार इस कदर हो गया कि हम दोनों जीने मरने की कसमें खाने लगे। जब परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी, तो उसको लगा कि वह अब हमेशा के लिए जुदा हो जाएगे। इसलिए उसने घर से भाग कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गयी। पुलिस टीम युवती को लेकर हरिद्वार पहुंची और कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनो के सुपूर्द कर दी। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शादी से पूर्व घर से लापता हुई युवती को पुलिस ने तमिलनाडु से बरामद करते हुए कोर्ट में बयान दर्ज कराकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
