हरिद्वार की किशोरी को अगवा करने का भी लगा आरोप
पीडिता के परिजनों की शिकायत पर हुई कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर लोगों ठगने वाले दम्पति सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जिनके खिलाफ एक पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पीडित की नाबालिग बेटी को अगवा कर यूपी ले जाने का आरोपियों पर आरोप है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि रानी गली भूपतवाला ने रहने वाले व्यक्ति ने 13 अगस्त को तहरीर देकर अपनी नाबालिक 13 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का दंपत्ति व उनके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि 11 अगस्त को सुशीला पत्नी रामा रमन निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रानी गली भूपतवाला हरिद्वार उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ बहला-फुसलाकर शाहजहांपुर ले गई थी बेटी को ले जाते हुए क्षेत्र में रहने वाले रवि आदि लोगों ने देखा था साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी वह नाबालिग को ले जाते देखे गये।
इस बात का स्थानीय लोगों के विरोध् करने पर वह 12 अगस्त को शाहजहांपुर से बेटी को वापस ले आई, बेटी के अपरहण करने में महिला के पति रामा रमन पुत्र रामपाल व बेटे विजय उर्फ विक्कू के अलावा रानी गली में रहने वाली ममता पत्नी यशपाल का भी सहयोग था। कोतवाली प्रभारी ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के बाद आरोपियों को रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्रतार कर लिया।
पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने खुलासा किया कि वह शादी का झांसा देकर लड़की दिखा कर धन हड़पने का काम का काम करते हैं इस काम में उनका बेटा भी शामिल है, किशोरी को भी वह शाहजहांपुर लेकर गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
