पुलिस टीम ने कमरे से आपत्तिजन सामग्री व नगदी की बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो युवतियो समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री व नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ सम्बंधित धाराओ मे मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ सदर स्वप्रिय मुयाल ने बताया कि गुरूवार की शाम को सूचना मिली कि सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के समीप एक मकान में सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बताये गये मकान पर छापा मारकर दो युवतियो समेत तीन को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि टीम ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री व नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौहल्ला खुशहालपुर बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल सुमन नगर रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
