
*होटल से आपत्तिजनक समाग्री, मोबाइल समेत अन्य समान बरामद
*एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल ने की छापामार कार्यवाही
*रूड़की के कुछ होटलों में सेक्स रैकेट संचालन की मिल रही थी शिकायते
*होटल लीज पर लेने वाले दो साझेदार फरार, तीन सालों से चला रहे थे सेक्स रैकेट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल ने सूचना पर रूड़की के एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड करते हुए तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें होटल संचालक भी शामिल है। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल समेत अन्य समान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट संचालित करने वाली महिला समेत दो लोग पूर्व में भी सेक्स रैकेट मामले में जेल जा चुके है। जबकि ठेके पर होटल लेने वाले दो लोग फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। कोतवाली गंगनहर थाने में आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को रूडकी क्षेत्र में कुछ होटलों में सेक्स रैकेट संचालित किये जाने की लगातार शिकायते मिल रही थी। एसएसपी द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल को मिल रही शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। कप्तान के निर्देशों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा रूड़की के जिन होटलों के सम्बंध में मिल शिकायते मिल रही थी, उनपर पैनी नजर रखे हुई थी। शिकायतों के क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल को रात रूड़की के सत्यम पैलेस होटल में कुछ महिलाओं को धंधे के लिए लाये जाने की सूचना मिली। इस पुख्ता सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल ने होटल में छापामार कर तीन महिलाए, दो ग्राहक और होटल संचालक को दबोच लिया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल समेत अन्य समान बरामद की है। पूछताछ के दौरान ग्राहकों ने अपना नाम अफजाल पुत्र जाहिद, मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासीगण लक्सर हरिद्वार, होटल मैनेजर सचिन निवासी पठानपुरा, मलकपुर चुंगी, रुड़की, महिलाए सोनिया, बबली और सुनीता (सभी महिलाओं के नाम काल्पनिक ) बताया है। जांच के दौरान पता चला हैं कि होटल सत्यम पैलेस को सूरज और निशांत निवासीगण रूड़की ने लीज पर ले रखा है, जोकि पिछले तीन सालों से सेक्स रैकेट को होटल से संचालन कर रहे थे।
होटल को लीज पर लेने वाले दोनों साझेदार फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक रूड़की क्षेत्र में सेक्स रैकेट के धंधे में महिला और नीरज शर्मा काफी सक्रिय बताये जा रहे है। जोकि पूर्व में सेक्स रैकेट के धंधे में जेल भी जा चुके है। और दोनों ही होटल संचालक के सम्पर्क में थेे, पुलिस दोनों की भी तलाश कर रही है।