
आरोपियों से एक-एक ब्लेड कटर बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने कांवड मेले के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से सात जेब कतरों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जेब कटाने की योजना बनाना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि कांवड मेले के दौरान जगह-जगल पुलिस बल चौकना होकर गश्त कर रहा है। इसी दौरान गश्ती दल ने मां मंशा देवी पैदल मार्ग पर सेल्फी प्वांइट पर चार संदिग्ध् देखे गये। जोकि पुलिस को देखते ही घबरा गये और वहां से भागने का प्रयास करने लगे। जिनके हावभाव देखकर पुलिस को उनपर शक हुआ और उनको हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी। पुलिस ने संदिग्धों के पास से एक-एक ब्लेड कटर बरामद किये है। जिन्होंने यात्रियों की जेब कटाने की योजना बनाना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शमशेर पुत्र अख्तर निवासी पिजोंरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, विजय पुत्र मन्नू निवासी गांव मस्तगढ थाना झिझाना शामली, वकिल कुमार पुत्र साईदास निवासी स्टापफ कालोनी कवीर नगर मोगा शहर और नवीन कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी इन्द्राबस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार मूल 99 सी.पी. नगर हास्टल गली न0 4 आनन्द पर्वत दिल्ली बताया है।
वहीं खड़खड़ी चौकी पुलिस ने भी गश्त के दौरान रेलवे पटरी के पास भीमगौडा से तीन जेब कतरों का दबोचा हैं। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम नकुल पुत्र राजेंद्र कुमार उफपर्फ बबलू निवासी शिवगढ़ नई बस्ती भीमगोड़ा खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार, शुभम उर्फ टमाटर पुत्र सूरज निवासी शिवगढ़ नई बस्ती भीमगोड़ा खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार और सोनू देवनाथ पुत्र निमाई देवनाथ निवासी झुग्गी झोपड़ी, बंगाली कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून बताया है। पुलिस ने सातों जेब कतरों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।