*मृतका का हत्यारोपी उसका प्रेमी बताया जा रहा है, जोकि घटना के बाद से फरार हैं
*हत्यारोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस, जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में दिनदहाड़े सरेराह एक युवती की गला रेत कर हत्या करने से सनसनी फैल गयी। दिनदहाड़ेे हुई हत्या से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगो से घटना की जानकारी जुटाते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया। मृतका का हत्यारोपी उसका प्रेमी प्रदीप पाल बताया जा रहा है, जोकि घटना के बाद से फरार है। पुलिस हत्यारोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर में दिनदहाड़े सरेराह एक युवती की गला रेत कर हत्या से क्षेत्र से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान हंसिका यादव निवासी सीतापुर यूपी हाल नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार के तौर पर हुई है। जोकि सिडकुल स्थित किसी फैक्ट्री में कार्यरत थी। बताया जा रहा हैं कि हंसिका अपनी सहेलियों के साथ आटो से घर लौट रही थी। जब हंसिका आटो से उतर कर पैदल घर की ओर चली, तभी पीछे से आये बाइक सवार युवक ने चाकू से उसकी गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया।
बताया जा रहा हैं कि हंसिका का हत्यारोपी प्रेमी प्रदीप पाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि हत्यारोपी प्रदीप पाल और हंसिका यादव के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम सम्बंध चला आ रहा था। लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच मनमुटाव होने के चलते बातचीत बंद बताई जा रही है। बताया तो यह भी जा रहा हैं कि युवती किसी अन्य युवक के सम्पर्क में आने से गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका की सरेराह गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस फरार हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
