
■पीडित परिवार हरदोई से आकर रह रहा था चमगादड टापू
■बच्चा शुक्रवार को घर से पास की दुकान से लेने निकाल था समान
■संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मासूम का शव शनिवार को मिला
■एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
■कप्तान ने दिये अधीनस्थों को घटना का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर से पास की दुकान से समान लेने निकले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 05 साल के बच्चे का शव एक झोपड़ी में मिलने से सनसनी फैल गयी। प्रथम दृष्ट्या बच्चे की हत्या चुन्नी से गला घोट कर प्रतीत हो रही है। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडित परिवार से जानकारी लेते हुए अधिनस्थों को तत्काल घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को चमगादड़ टापू में पड़ी एक झोपड़ी में लापता एक बच्चे का शव परिजनों द्वारा तलाश के दौरान बरामद किया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन घटना के सम्बंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। मृतक बच्चे की शिनाख्त अजीत पुत्र राजेश उम्र 05 वर्ष निवासी ग्राम मझोला थाना जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल चमगादड़ टापू कोतवाली नगर हरिद्वार के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दीं।

घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी स्वतंत्र कुमार, सीओ जूही मनराल समेल अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों समेत पीडित परिवार से जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को शीघ्र घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक बच्चे के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रविवार को अमल में लाई जा रही है। पुलिस के अनुसार घटना का अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा हैं कि राजेश हरदोई यूपी से आकर चमगादड टापू स्थित पंतद्वीप में झोपड़ी में परिवार के चार सदस्यों के साथ रह रहा था। जिनें उसकी तीन बच्चे व पत्नी शामिल है। राजेश ई रिक्शा चलाने का काम करता है। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को झोपड़ी से राजेश का बेटा अजीत पास की दुकान से कुछ समान लेने के लिए गया था। लेकिन काफी देर तक वापस ना लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन रात भर तलाश करने पर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। पीडित परिवार ने अजीत की शनिवार की सुबह से दोबारा तलाश शुरू की।
बताया जा रहा हैं कि पीडित परिवार को अपनी झोपड़ी से कुछ ही दूरी पर दूसरी झोपड़ी से लापता उनके बेटे अजीत का शव पड़ा मिला। अजीत का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं कि बच्चे के गले में चुन्नी बंधी थी। सम्भावना जताई जा रही हैं कि बच्चे की चुन्नी से गला घोट कर की गयी होगी। पुलिस ने बच्चे के लापता होने के सम्बंध में जानकारी लेते हुए आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा कर रही है। पोस्टमार्टम में ही बच्चे की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।