♦हत्या की सूचना पर एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
♦हत्यारोपी हत्या की वारदात के बाद हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार/रूड़की। भांजे के अन्तिम संस्कार में पहुंचे मामा की चाकू से गोद कर हत्या कर देने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी जुटाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूडकी सिविल हॉस्पिटल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मामा की हत्या मामूली विवाद के चलते भांजे के चाचा द्वारा चाकू से गोद कर की थी। घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि देवबंद सहारनपुर निवासी सोनू चौहान पुत्र करण चौहान अपनी भांजे कुणाल के अन्तिम संस्कार में परिवार के साथ शामिल होने के लिए सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र स्थित पश्चिमी अम्बर तलाब आया था। बताया जा रहा हैं कि अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी के दौरान मृतक के मामा सोनू चौहान और चाचा नमन पुण्डीर उर्फ विक्की के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।
आरोप हैं कि इसी दौरान मृतक के चाचा नमन पुण्डी ने चाकू से मामा सोनू चौहान पर ताबडतोड चाकू से वार कर लहुलुहान कर दिया। घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया। घटना के बाद चाचा नमन पुण्डीर मौके से फरार हो गया। घायल मामा को उपचार के लिए रूडकी सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सोनू चौहान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार हत्यारोपी नमन पुण्डीर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा हैं कि भांजे कुणाल की गोदाम में लगी आग की घटना में झुलसने से मौत हो गयी थी।
